लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल का चतुर्थ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक शर्मा की अगुवाई में मंगलवार को महाविद्याालय परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय दरंग स्थित नारला के प्राचार्य डा. अरविंद सहगल द्वारा की गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्राचार्य डा. अरविंद सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्षिक समारोह छात्र-छात्राओं की सालाना गतिविधियों का अहम हिस्सा है, वार्षिक समारोह से बच्चों को वर्ष भर किये गए कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सेदारी की जानकारी मिलती है। वहीं बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भी इनाम देकर पु्रस्कृत किया जाता है। इससे अन्य बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मुख्यातिथि ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम से लक्ष्य को साधने एवं विभिन्न जीवन मूल्यों को साथ लेकर चलने के लिये प्रेिरत किया। उन्होने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं माता पिता इस अवसर पर विद्यार्थियों व गुरुजनों का आदर करने का आवाहन किया। मुख्यातिथि प्राचार्य डा. अरविंद सहगल ने स्टूडेंट वैलफेयर के लिये अपनी ओर से पांच हजार रुपये दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने रंगारंग साॅंस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शालू द्वारा भजन ,सपना व सहेलियों द्वारा देशभक्ति गीत ,एकता व साथियों द्वारा समूह नृत्य पेश किया गया। इससे पहले मुख्यातिथि के महाविद्यालय पहुंचने पर स्थानीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया, प्राचार्य अशोक शर्मा द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेट करके स्मानित किया गया साथ ही वार्षिक रिपार्ट पेश करके महाविद्यालय की सभी गतिविधियों से अवगत करवाया गया।
समारोह के दौरान शैक्षिक, सह शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधिायों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं जिसमें शैक्षिक में पूजा, शालू, सपना, राना बीबी, अवनी बरवाल सहित 36 व खेलकूद गतिविधियों में शालू, प्रिया, नेहा, शिल्पा, पल्वी, शौरभ सौंखला, तरुण, अभिषेक सहित 55 छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि प्राचार्य डा0 अरविंद सहगल द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर काॅलेज स्टाफ, स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल सहित कई अभिभावकगण मौजूद थे।
22 October 2015
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में धूमधाम से मनाया गया चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
loading...
Post a Comment Using Facebook