लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड़भड़ोल की "यूथ रेड क्रास इकाई" के द्वारा "चेंज" कार्यक्रम के तहत बेटी -बचाओ, बेटी -पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव कुमार ने समाज में बेटियों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए इनके उत्थान के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों की महता पर प्रकाश डाला।
चिंताजनक है लिंगानुपात
उन्होंने बताया कि मण्डी ज़िला में लिंगानुपात प्रति हज़ार पुरुषों पर 918 महिलाएं है कि बहुत अच्छा नहीं है। इस अनुपात को सामाजिक जागरुकता पैदा करके ही बढ़ाया जा सकता है। उपायुक्त मण्डी ने भी लिंगानुपात में सुधार करने के लिये ही चेंज कार्यक्रम को ज़िला मण्डी में शुरु किया है। चेंज कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ज़िला रेड क्रास सोसायटी मण्डी के द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा है।
जोरदार रैली से दिया सन्देश
इस रैली के दौरान छात्रों ने लडभड़ोल बाजार में बस स्टैंड से पेट्रोल पंप तक एक जोरदार रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। इस रैली में सभी विद्यार्थियों के साथ प्रवक्तओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में स्थानीय पुलिस ने भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित किया।
देखें कुछ तस्वीरें :
22 October 2015
लडभड़ोल बाजार में बेटी बचाओं अभियान के लिए सड़क पर उतरे विद्यार्थी, निकाली जोरदार रैली
loading...
Post a Comment Using Facebook