22 October 2015

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित

लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सोमवार को व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो संजीव कुमार द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह किया गया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों को एक अच्छे जागरुक मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया।

विभिन्न पहलुओं पर डाला प्रकाश
मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विभाग की सह-प्राध्यापिका डा प्रीति द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष जहां संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। वहीं लोकतंत्र में चुनावों का महत्व, मतदान सूचियों में नाम अंकित करवाने से लेकर ईवीएम वीवीपैट और एक सजग मतदाता बनने तक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शालू तथा पूजा द्वारा भी मतदान करने के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर प्रो. संगीता, प्रो. हेमलता व श्री सुमेर सिंह भी उपस्थित रहे।





loading...
Post a Comment Using Facebook