लडभड़ोल : स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के सौजन्य से सोमवार को क्षेत्र के गांव बाग (पण्डोल) में लोगों, गांव गृह पट्ट के सरकारी व निजी स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ को कुष्ठ रोग के बारे में जागरुक किया गया।
कुष्ठ रोग के बताये लक्षण
इस कार्यक्रम में खंड के स्वास्थ्य शिक्षक शशी कुमार द्वारा बताया गया कि आदमी के शरीर पर चमड़ी में दाग का होना, दाग पर दर्द हो ना जलन, न खुजली हो न ठंडा न गरम लगता हो, चमडत्री के किसी भी भाग में पसीना नही आना, चमड़ी पर भोजन बनाते समय बार-बार फोंफले उठ आते हों, पैर के तलवे में घाव हो जाए और भरता न हो, हाथ की उंगलियों की पकड़ कमजोर होने, हाथ की छोटी उंगली में कमजोरी या झुकाव आ जाए, नाक से खून निकलना, आंखों के पलक बंद न होते हों ऐसे कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं।
सर्कार से मिलती है निशुल्क दवाईयां
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग होने पर इसका ईलाज सरकार की ओर से निशुल्क तौर पर दवाईयां व टेस्ट निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 5 फरवरी से 19 फरवरी तक जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में लोगों को जागरुक कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उक्त शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सीय जांच करवाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुदर्शन कुमार ने भी अपने विचार रखे। उधर बाग पंचायत के उप प्रधान राजीव खान ने इस जागरुकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।
22 October 2015
स्वास्थ्य विभाग लडभड़ोल के सौजन्य से बाग-पण्डोल में दी कुष्ट रोग की जानकारी
loading...
Post a Comment Using Facebook