लडभड़ोल : लडभड़ोल बाजार में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर आक्रोशित भूतपूर्व सैनिक इकाई संघ लडभड़ोल व युवा शक्ति लडभड़ोल के सदस्यों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। इसके पहले लडभड़ोल बाजार में पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। सभी ने पाकिस्तान सरकार की मानसिकता की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आक्रोशित दिखे लोग
इस आक्रोश रैली में युवा शक्ति लडभड़ोल के सदस्यों व भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने बहुत ही जोश व आक्रोश के साथ भाग लिया। भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्यों का कहना था कि अब पाकिस्तान प्यार की भाषा नही समझता है उसको उसी की भाषा मे जबाब देना होगा और शहीद जवानों की मौत का बदला लेना होगा आखिर माँ भारती के जवान कब तक इन आतंकवादियों के हाथों शहीद होते रहेंगे।
कायराना हमले से खोये 42 बेटे
वहीं युवा शक्ति लडभड़ोल ने कहा कि पाक सरकार व आतंकियों के कायराना हमले से देश ने 42 बहादुर बेटों को खो दिया है। जवानों के एक-एक बूंद खुन का देश हिसाब मांग रहा है। देश एक जवान के बदले सौ आतंकियों का शव देखना चाहता है। जिससे आतंकी ही नहीं इनकी नस्ल भी दुबारा भारत की तरफ देखने की हिम्मत न कर पाएं।
देखें कुछ तस्वीरें :-
22 October 2015
लडभड़ोल बाजार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पाकिस्तान के PM इमरान खान का फूंका पुतला
loading...
Post a Comment Using Facebook