लडभड़ोल : पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गए कायराना हमले के प्रति लोगों में गुस्सा है ओर हमले में शहीद हुए 44 जवानों ओर उनके परिवारों के प्रति संवेदना है। इसी कड़ी में आज लड़ भड़ोल के भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मोमबतियां जला कर ओर दो मिनट का मोन रख कर शहीद सैनिकों को श्रधांजलि दी।
सैनिकों का महत्व बताया
इस अवसर पर बच्चों ने शहीद सैनिकों के प्रति अपनी भावनाएं भी प्रकट की। स्कूल के नन्हे बच्चों में भी आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के प्रति गुस्सा दिखा। स्कूल प्रधानाचार्या ने बच्चों को बताया कि एक सैनिक का देश के लिए कितना महत्व होता है। सैनिक कठिन परिस्थितियों में रह कर भी देश के लोगों की रक्षा करता है।
लगाए बंदे मातरम के नारे
इस मौके पर बच्चों ने भारत माता की जय ओर वन्दे मातरम के नारे भी लगाए। फ़ोटो में भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल के बच्चे पुलवामा शहीदों के लिए मोन रखते हुए।
22 October 2015
भारती ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मोमबतियां जला कर शहीदों के लिए रखा दो मिनट का मौन
loading...
Post a Comment Using Facebook