लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लडभड़ोल के सरकारी अस्पताल में उन्हें पहले से बेहतर इलाज उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी को 50 नए चिकित्सक मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा नौ चिकित्सक जोनल अस्पताल मंडी के लिए नियुक्त किए गए हैं। शेष चिकित्सकों की तैनाती नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में हुई है।
मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और चिकित्सकों को सात दिन में कार्यभार संभालने के आदेश दिए हैं। तय तिथि तक कार्यभार न संभालने वाले चिकित्सकों पर एक साल तक इंटरव्यू देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।
लडभड़ोल में डॉक्टर ने की ज्वाइनिंग
इसी अधिसूचना के तहत स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल को भी एक नया डॉक्टर मिल गया है। अब लडभड़ोल अस्पताल में डॉक्टर पियूष कुमार गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे। लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पियूष कुमार गुप्ता में डॉक्टर के रूप में लडभड़ोल में ज्वाइनिंग कर ली है और वहां कुछ मरीजों का चेकअप भी किया। अब लडभड़ोल अस्पताल में 2 चिकित्स्क अपनी सेवाएं देंगे जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। इससे पहले लडभड़ोल में एकमात्र डॉक्टर मनीषा वर्मा अपनी सेवाएं दे रही थी।
डॉक्टर पियूष गुप्ता
Post a Comment Using Facebook