22 October 2015

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते लडभड़ोल बाजार में जांची 126 चालकों की आँखे

लडभड़ोल : स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लडभड़ोल द्वारा आज 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन स्थानीय बस स्टैंड में किया गया। अस्पताल में कार्यरत ऑप्थलमिक ऑफिसर मीना कुमारी ने 126 ड्राइवर व कंडक्टर की आंखों की जांच की। इनमें 9 लोगों की नजर कम पाई गई जिन्हें नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई।

इन्होने दिया सहयोग
उपस्थित लोगों को आंखों के उचित रखरखाव व आंखों की बीमारियों से संबधित जानकारी दी गई। इस शिविर में स्थानीय पुलिस कर्मी विनोद कुमार व स्वास्थ्य कर्मी तिलक राज ने सहयोग किया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेम मैमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों सुरेश, करतार, राजमल व युवा शक्ति का सराहनीय योगदान रहा।





loading...
Post a Comment Using Facebook