22 October 2015

7 महीने से बंद है लडभड़ोल की वायरल ड्रोन वीडियो में नज़र आने वाले त्रिवेणी महादेव के दोनों रोपवे

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के त्रिवेणी महादेव मंदिर के समीप ब्यास नदी व बिनवा में बने रोपवे बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्रिवेणी से ब्यास नदी पर बेरी की तरफ बना रज्जु मार्ग पिछले 7 महीने से बंद पड़ा हुआ है वहीं त्रिवेणी से बिनवा खड्ड पर मोलग की तरफ बने हुए इस रज्जु मार्ग के लिए रास्ता न होने के कारण यह पिछले 4 सालों से बंद पड़ा है।


अगर आप इन दोनों रोपवे को नहीं जानते तो आपको बता दे की यह दोनों त्रिवेणी महादेव मंदिर के पास एक ब्यास तथा बिनवा खड्ड पर बनाये गए है। ब्यास नदी पर बनाये गए रोपवे पर लोगों की आवाजाही होती रहती थी लेकिन मोलग की तरफ बने रोपवे को कभी उपयोग में लाया नहीं जा सका है क्योंकि इस रोपवे के लिए त्रिवेणी की तरफ से रास्ता है मगर दूसरी तरफ कोई रास्ता नहीं है जिससे यह सिर्फ सफेद हाथी बना हुआ है। हाल ही में लडभड़ोल क्षेत्र के युवक द्वारा बनाई गयी वीडियो में भी यह रोपवे नज़र आ चुके है। ऊपर दिखाया गया फोटो भी उसी वीडियो से लिया गया है।

लोगों को हो रही परेशानी
त्रिवेणी महादेव मंदिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह, सचिव विधि चंद, मैहर सिंह, दिलीप सिंह, मिलाप चंद, ध्यान सिंह आदि ने बताया की त्रिवेणी-मोलग रोपवे को बदलकर घटौड़ से लोहन गांव के लिए लगाने के लिए चार पंचायतों ऊटपुर, सरी, मोलग, मजोहटी, द्वारा करीब एक वर्ष पहले प्रस्ताव भी भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर विभाग द्वारा पिछले साल सर्वे भी करवाया गया था लेकिन आजतक इसपर विभाग ने कोई गौर नहीं किया है। विभाग को बार बार सूचित करने पर भी कोई हरकत नहीं हुई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीओ का बयान
इस बारे में एसडीओ जोगिन्दरनगर महेंद्र सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा की त्रिवेणी-बेरी के रज्जुमार्ग के लिए लगभग 12 लाख रूपए की मरम्मत की जरूरत है। इसका एस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है तथा बजट स्वीकृत होते ही इसकी मरम्मत करके शीघ्र इसे शुरू कर दिया जायेगा।

देखें वीडियो जिसमे नज़र आ रहे ये रोपवे :


लडभड़ोल क्षेत्र में आज इन लोगों का जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।


👉






loading...
Post a Comment Using Facebook