लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक समारोह की अध्यक्षता विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राणा को शामिल होना था लेकिन वह मुख्यमंत्री के धर्मपुर दौरे को देखते हुए धर्मपुर गए हुए थे। वहीं प्रधानाचार्य प्रताप चंद व अन्य स्टाफ सदस्यों ने रीमा राणा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
दीप जलाकर हुए कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शरुआत मुख्यतिथि रीमा राणा द्वारा वंदना दीप जलाकर की गयी। ततपश्चात प्रधानाचार्य प्रताप चंद व समस्त प्रध्यापकों ने रीमा राणा जी को बैच, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इसके आलावा अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत ऊटपुर स्कूल से निकले मोतियों को रीमा राणा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह रहे उपस्थित
इस कार्क्रम में पाठशाला ऊटपुर के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए समस्त जनता ने बच्चों मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद संजीव शर्मा, कई ग्रामीण तथा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
देखें तस्वीरें :
22 October 2015
विधायक प्रकाश राणा की अनुपस्थिति में पत्नी रीमा राणा ने ऊटपुर स्कूल में नवाजे मेधावी
loading...
Post a Comment Using Facebook