22 October 2015

लांगणा में चल रहे एनएसएस के विद्यार्थियों को दी टीबी के लक्षणों व उपायों की जानकारी

लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक लांगणा में चल रहे एन एस एस के सातदिवसीय शिविर में सोमवार को मेडिकल विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को टी वी की बीमारी के लक्षणों तथा उसके रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया।

रास्तों ओर बाबड़ियों की हुई सफाई
एन एस एस वालिंटियरों ने इस जानकारी को अपने अपने गाँवों के लोगों तक पहुँचाने की बात कही। एन एस एस प्रभारी बालक राम भारद्वाज तथा शशि राणा की अगुवाई में एन एस एस विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर का सोन्द्रीयकर्ण, रास्तों ओर बाबड़ियों की साफ सफाई आदि कार्यों को अंजाम दिया। फोटो में एन एस एस के विद्यार्थियों को टी वी के बारे में जानकारी देते मेडिकल टीम के सदस्य।





loading...
Post a Comment Using Facebook