22 October 2015

हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में किशोरियों को दी महावारी व स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी

लडभड़ोल : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बर्कर ने बीते शनिवार को हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर स्कैन्डरी स्कूल लड़भड़ोल में किशोरियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें महावारी व स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी। यह जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना और शमा ने सयुंक्त रूप से दी ।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 11 से 18 साल तक की लगभग 50 किशोरियों ने भाग लिया। शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना और आशा बर्कर गीता ने छात्राओं को इस उम्र में आने वाले शारीरिक बदलाव, समस्यायों और इनसे निपटने के लिए विस्तार से चर्चा की और उन्हें अपनी अध्यापिका और माँ से ऐसे समय में बात करने की सलाह दी व् आयरन युक्त हरी सब्जियों व् फलों को खाने प्रेरित किया।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि ये बदलाव समयानुसार होते हैं इनसे हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि इस समय में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और अपनी अध्यापिका और माँ से ऐसे समय से सलाह लेनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुनम व आशा कार्यकर्ता सुनीता भी मौजूद रही।





loading...
Post a Comment Using Facebook