22 October 2015

भारती ज्ञानपीठ लडभड़ोल में आर्ट ऑफ़ लिविंग के सोजन्य से पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

लडभड़ोल : वर्ष 2019 के आगमन पर भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़भड़ोल में बच्चों के सम्पुरण विकास के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के सोजन्य से पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। ये कार्यशाला 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक रही हैl आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था बैंगलोर से आये प्रशिक्षक उदय शर्मा ने बताया की आर्ट ऑफ़ लिविंग विश्व के 156 देशों में मानवता के लिये काम कर रही है।

तीसरी से लेकर दसवीं तक बच्चे किये प्रशिक्षित
उन्होंने कहा की इस प्रशिक्षण शिवर में तीसरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इन पांच दिनों में बच्चों को योग के बारे जानकारी दी जाएगी साथ ही उनके शारीरिक , मानसिक,और बोधिक विकास के लिए कई प्रकार की क्रियाओं को भी करवाया जायेगा। प्रशिक्षक उदय शर्मा ने बताया की उत्कर्ष योग कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढेगा और उनकी स्मरण शक्ति में भी बढोतरी होगी। वहीँ मेधा योगा के माध्यम से नोवीं और दसवीं के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस के अंतर्गत बच्चों को नशे से दूर रहने, कुसंगति से बचने, और अपने अध्यात्मिक विकास को बढ़ाने बारे जानकारी दी जाएगी।

जरुरी है बच्चों को संस्कारी बनाना
स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बताया की आज के परिवेश में माता पिता के लिए बच्चों को संस्कारी, विनम्र,व सुशील बनाना सबसे बड़ी चुनोती है। आज हमारे आस पास का माहोल ऐसा हो गया है जिससे बच्चों के भटकने के चांस बढ़ गए है। ऐसे में बच्चों का उचित मार्ग दर्शन बहुत जरुरी है। इसलिए विद्यालय में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दोरान बच्चों ने विभिन्न क्रियाओं को किया जिससे उन्होंने एक अलग रोमांच का अनुभव हुआ। फोटो में भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था बैंगलोर से आये प्रशिक्षक उदय शर्मा बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए ।





loading...
Post a Comment Using Facebook