लडभड़ोल : तहसील मुख्यालय लडभड़ोल की स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में सोमवार को स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अगुवाई में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम 2018-19 धूमधाम के साथ मनाया गया।
विधिवत हुई कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा की गई। राणा ने माता सास्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्षिक समारोह स्कूल की सालाना गतिविधियों का अभिन्न अंग है। वार्षिक समारोह से बच्चों को वर्ष भर किये गए कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सेदारी की जानकारी मिलती है। वहीं बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भी इनाम देकर पु्रस्कृत किया जाता है। इससे अन्य बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन भी जरूरी है।
काबलियत पहचानने की आवश्यकता
विधायक प्रकाश राणा ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को समबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे के भीतर कोई न काबिलयत छुपी रहती है, उस खासियत को सिर्फ गहराई से पहचानने की आवश्यकता है। राणा ने अभिभावकों व अध्यापकों से आहवान किया कि वे बच्चे की काबलियत को पहचाने और उसे निखारे। उन्होंने कहा के आज के दौर में हर क्षेत्र में हमारी बेटियों सर्वप्रथम हैं। थोछ़ा सा लड़कों कर तरफ भी ध्यान दें क्योंकि आज लड़के वर्ग शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में पिछड़ चुके हैं जो हर अभिभावक के लिये एक भारी चिन्ता का विषय है। मौजूदा समय में बेटियां बधाई के पात्र हैं।
नशे से दूर रहने का आह्ववान
राणा में बच्चों को किसी भी तरह के नशे से दूर रहने का आहवान किया। मुख्यातिथि प्रकाश राणा ने विधायक निधी से स्कूल कार्यक्रम स्टेज निर्माण के लिये एक लाख रुपये देने की घोषण की और सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियों के लिये 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। समारोह में बतौर ममहमान पधारे जैंजहली (मंडी) निवासी युवा सैनिक सोहेल ठाकुर ने स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सिरमौरी नाटी से खुश होकर तथा नाटी कर सराहना करते हुए ेछात्राओं को अपनी ओर से 2100 रूपये दिये।
रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम परस्तुत किया गया। इससे पहले मुख्यातिथि के स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया और स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल द्वारा मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया साथ ही मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा के साथ आई उनकी धर्म पत्नि रीमा राणा को स्कूल की महिला स्टाफ द्वारा शाॅल भेट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कुल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई और मुख्यातिथि को स्कूल की वार्षिक गतिविधियों से अवगत करवाया गया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के प्राचार्य अशोक शर्मा, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, लेखराज भलारिया, अशोक सोनी सहित स्कूल एसएमसी प्रधान अंजू शर्मा, स्कूल स्टाफ में अशोक ठाकुर, संजय कुमार राणा, विशाल अपाध्याय, अनुज शर्मा, नीरज शर्मा, शमेशर ठाकुर, गफूर अहमद, राजीव उपाध्याय, बंदना, विन्ता उपाध्याय, सिकंद्र के अलावा विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, पुलिसकर्मीेे आदि मौजूद रहे।
प्रकाश राणा का स्वागत करते हुए स्टाफ सदस्य
मेधावियों को समान्नित करते प्रकाश राणा
कार्यक्रम के दौरान विधायक की पत्नी रीमा राणा
Post a Comment Using Facebook