लडभड़ोल : विशुद्धा पब्लिक स्कूल लड़भड़ोल में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में लडभड़ोल क्षेत्र के दलेड़ वार्ड से जिला परिषद संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
संजीव शर्मा हुए शामिल
स्कूल के छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि संजीव शर्मा तथा विशेष अतिथि कर्नल परमा राम व स्कूल प्रधानाचार्य सुमित शर्मा द्वारा पुष्कृत व सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि जिला परिषद संजीव शर्मा ने कहा की आज विशुद्धा पब्लिक स्कूल में जिस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया वो लड़भड़ोल क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला। उन्होंने कहा की मुझे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
लगातार सुर्खियों में है स्कूल
अपने सबोंधन में उन्होंने कहा कि लड़भरोल क्षेत्र के लिए जिस स्तर के स्कूल व शिक्षा के प्रति हमारे विधायक महोदय प्रकाश राणा बहुत चिंतित थे आज विशुद्धा स्कूल में आने पर लगता है कि वो कमी भी इस इलाके में खत्म होती दिख रही है। उन्होंने कहा की जो परिवर्तन मात्र एक वर्ष भर में देखने को मिला। जिसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य व पूरे अध्यापक वर्ग का धन्यवाद किया।याद रहे कि वर्ष हुए इस स्कूल के अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र में विशुद्धा स्कूल एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर लगातार सुर्खियों में है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. संजीत ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर वलभ कॉलेज मंडी, कैप्टन बचित्र सिंह जी भड़ोल, अशोक जम्वाल लेक्चरर भड़ोल स्कूल, प्रदीप शर्मा जी पारस राम एंड अछरु राम हार्डवेयर भड़ोल, लविंद्र सिंह अध्यक्ष युवा शक्ति लड़ भड़ोल, संजीव ठाकुर - ठाकुर बस सर्विस, बुद्धि सिंह जी कानूनगो भड़ोल, पवन कुमार जी पटवारी भड़ोल, सचिन abvp प्रधान भड़ोल कालेज, महिला मंडल भ्राडपट्ट, सीयून, गांव भरगाईं सरहून से आये श्री अमीचन्द जी, श्री ज्ञान चंद जी, श्री प्रेम सिंह जी, श्री दूलो राम जी, ठाकुर वीरेंद्र जी, श्रीमती सोमा ठाकुर जी अनेक गणमान्य व्यक्ति व सभी अभिभावक गन मौजूद रहे।
मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए
Post a Comment Using Facebook