22 October 2015

सरकारी नौकरी होने के बावजूत दर दर की ठोकरें खाने को मज़बूर है लंघा गाँव का जय सिंह

लडभड़ोल : इस महंगाई में अगर कोई आपके मेहनत की कमाई रोक दे तो जीना बहुत दुर्लभ हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल ऊटपुर पंचायत के लंघा गाँव के जय सिंह (भुट्टू ) का है। इनकी मेहनत की कमाई ना मिल पाने के कारण अब इन्हे खाने के लाले पड़ गए है |

लंघा निवासी जय सिंह (भुट्टू ) हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है | सरकार ने पिछले तीन महीनों से जय सिंह (भुट्टू ) को उनका वेतन अदा नहीं किया है | अब हालत यह हो गई है की सरकारी नौकरी करने के बावजूत उन्हें दूसरे लोगों पर निर्भर होना पड़ रहा है |

जय सिंह (भुट्टू ) ने लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए बताया की उनका कुछ वर्ष पहले उनका पत्नी से तालाक हो गया था | इसी कारण उनके वेतन का आधा हिस्सा उनकी पत्नी को गुज़ारा भत्ते के रूप में पत्नी के खाते में चला जाता है लेकिन बीते तीन माह से उन्हें कोई वेतन नहीं मिला है जिस कारण उनकी रोजाना की ज़िंदगी बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रही है |

वेतन ना मिल पाने के कारण वो अपने बच्चों को किताबें और अन्य सामान खरीदने में असमर्थ हो हो गए है तथा बच्चों का पालन पोषण भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है | उधार इतना ज्यादा हो गया है की अगर वेतन मिलता भी है तो पूरा उधार चुकाने में ही खत्म ही जायेगा |

जय सिंह (भुट्टू ) ने आगे बताया की हाल ही में उनका बवासीर का ऑपरेशन हुआ है तथा डॉक्टर ने उन्हें ताज़े फल और सब्ज़िया खाने की सलाह दी है लेकिन पैसों की कमी के कारण ताज़े फल तो दूर राशन और अन्य जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है |

वेतन के लिए वह कई बार जोगिंद्रनगर का चक्कर लगा चुके है | उन्होंने कई बार S.D.O से वेतन के लिए गुहार लगाई है लेकिन अभी तक उनकी यह गुहार किसी ने नहीं सुनी है | उन्हें हर बार यही कहकर वापिस भेज दिया जाता है की वेतन पीछे से ही नहीं आ रहा है | अपनी मेहनत की कमाई को पाने के लिए भी उन्हें दर दर की ठोकरें खाने को मज़बूर होना पड़ रहा है |

जय सिंह (भुट्टू ) ने फिर से सरकार से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द उन्हें उनकी मेहनत की कमाई अदा कर दी जाये ताकि वह भी सम्मान के साथ अपनी ज़िंदगी जी सके तथा उसे सरकारी नौकरी होने के बावजूत दूसरों पर निर्भर न होना पड़े |

Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
मोबाइल +918146121718





loading...
Post a Comment Using Facebook