22 October 2015

सराहनीय : मोबाईल फोन सुनते हुए बस चालक का वीडियो बना कर भेजने पर मिलेगा 1 हज़ार रूपए इनाम

लडभड़ोल : सरकार ने बस हादसों को रोकने के लिए आम जन की भागीदारी भी जरुरी कर दी गयी है। अब जो भी सवारी बस चलाते हुए लापरवाही से, नशे की हालत में अथवा मोबाईल फोन सुनते हुए चालक का वीडियो बना लेगी उसे एक हजार रुपए इनाम दिया जाएगा |

यह वीडियो बनाकर आपको विभाग को या परिवहन मंत्री को भेजना होगा। इसके लिये टॉल फ्री नम्बर 9418000529 पर भी शिकायत की जा सकती है।
यह हजार रूपया भी चालक से ही वसूल किया जाएगा। अच्छी बात यह है की यह नियम निजी बसों पर भी लागू होंगे।

वाहन चालकों को उक्त के लिए दोषी पाए जाने पर 1000 रुपये जुर्माना अथवा 6 माह की कैद, यदि पुनरावृति हो तो ऐसे में 2 साल की कैद अथवा 2000 रुपए जुर्माना अथवा दोनों एक साथ का मोटर वाहन अधिनियम में प्रावधान भी है।

अगर आपको भी लडभड़ोल या आसपास कहीं भी कोई भी सरकारी या निजी बस चालक मोबाईल फोन सुनते हुए दिखाई दे तो तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बना ले | किसी से डरे नहीं | बेझिझक ड्राइवर को ऐसा नहीं करने के लिए कहे |

आपकी सतर्कता में ही आपका बचाव है |

नोट : यह सुचना हिमाचल के परिवहन मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर दी है |

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)





loading...
Post a Comment Using Facebook