22 October 2015

लडभड़ोल तहसील के लिए आज ऐतिहासिक दिन, एसडीएम ने संभाला पदभार

लडभड़ोल : मंगलवार का दिन लडभड़ोल तहसील के लिए ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जायेगा। आज के दिन लडभड़ोल क्षेत्रवासियों के वर्षों पुरानी मांग कुछ हद्द तक पूरी हो गयी। दरअसल मंगलवार को पहली बार लडभड़ोल तहसील कार्यलय में एसडीएम ने पदभार संभाला।

नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
हालाँकि एसडीएम महीने में सिर्फ 4 दिन ही लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। एसडीएम के लडभड़ोल में उपस्थित में होने के कारण अब क्षेत्रवासियों की छोटे-छोटे कार्यों के लिए जोगिंदरनगर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब हर हफ्ते एक दिन एसडीएम लड़भड़ोल में रह कर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेगें l

लोगों ने किया स्वागत
मंगलवार को जितेन शर्मा, सिमसा मंदिर के पुजारी राजीव रायव अन्य लोगों के साथ व युवा शक्ति लड़भड़ोल के युवाओं ने लड़भड़ोल में एसडीएम अमित मेहरा का यहां आने पर फूलों के गुलदस्ते दे कर स्वागत किया गयाl अमित मेहरा ने लोग अपने ड्राइविंग लिसेंस सम्बन्धी कार्य, वाहन पासिंग फ़ीस, और अन्य एसडीएम कार्यालय सम्बन्धी काम करवा सकते हैं। उन्होंने कहा की वे पूरी कोशिश करेगे की यहाँ की जनता को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके।

विधायक का किया धन्यवाद
एसडीएम अमित मेहरा ने उपस्थित लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की की वह लोगों को इसके बारे में बताये ताकि वे लड़भड़ोल में ही अपने प्रशासनिक कार्य करवा कर अपने समय व पैसों की बचत कर सकेंl क्षेत्र के लोगों ने विधायक प्रकाश राणा का धन्यावाद करते हुए कहा की ये सब उनकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम हैl


एसडीएम का स्वागत करते हुए युवा शक्ति लडभड़ोल के सदस्य




loading...
Post a Comment Using Facebook