लडभड़ोल : जयराम ठाकुर ने अपने लडभड़ोल दौरे के दौरान लडभड़ोल में एसडीएम कार्यालय की घोषणा तो नहीं की है लेकिन फिर भी आज लडभड़ोल क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी खबर आयी है। लडभड़ोल क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी के लोगों को अब प्रशासनिक कार्यो के लिए जोगिंद्रनगर का रुख नहीं करना पड़ेगा।
लडभड़ोल तहसील में सुनेंगे समस्याएं
दरअसल हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत महीने के चार दिन एसडीएम जोगेंद्रनगर लडभड़ोल तहसील कार्यालय में समस्याएं सुनेंगे। मंगलवार को एसडीएम अमित मेहरा लडभड़ोल क्षेत्र की तहसील में कार्यभार संभालेंगे। एसडीएम अमित मेहरा ने कहा लडभड़ोल तहसील में माह के चार दिन उपस्थित रहने के सरकार के आदेश कार्यालय में पहुंच गए हैं। मंगलवार को लडभड़ोल तहसील में एसडीएम कार्यालय से सबंधित कुछ सुविधाएं शुरू की जाएगी।
होगी पैसे और समय की बचत
महीने में चार दिन एसडीएम के लडभड़ोल में बैठने से लडभड़ोल वासियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।जिससे सरकारी कामों के लिए लोगों को जोगिंद्रनगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को विभागीय व अन्य कामों के लिए जोगिंद्रनगर जाना पड़ता था जिससे लोगों के समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती थी।
22 October 2015
बड़ी खबर : अब महीने में चार दिन लडभड़ोल तहसील में बैठेंगे एसडीएम, कल रहेंगे उपस्थित
loading...
Post a Comment Using Facebook