लडभड़ोल : अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान लडभड़ोल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लडभड़ोल क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें दी है। इस मौके पर लडभड़ोल पहुंचे मुख्यमंत्री का क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री को विधायक प्रकाश राणा द्वारा शाल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हुई यह घोषणाएं
प्रकाश राणा ने लडभड़ोल स्कूल को आदर्श स्कूल, अस्पताल का दर्ज़ा बढ़ाकर सिविल अस्पताल तथा बैजनाथ-भड़ोल वाया पंडोल सड़क को एनएच बनाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। जनता को समबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रकाश राणा की दो मांगों को मानते हुए लडभड़ोल सिविल अस्पताल का दर्ज़ा देने की घोषणा की। इसके आलावा अगले साल से लडभड़ोल में आईटीआई सत्र शुरू करने की भी घोषणा की। इसके आलावा उन्होने कहा की कैंटीन को लेकर जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात करते यहाँ कैंटीन खोल दी जाएगी।
इनका हुआ शिलान्यास
इससे पहले मुख्यंत्री ने 32 करोड़ 46 लाख से बने वाली लडभड़ोल क्षेत्र की पेयजल योजना तथा डिबडियॉं-जमथला-वीरू-ब्लोटू-गोरा-लडभड़ोल के लिए 1 करोड़ 87 लाख से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह, सांसद रामस्वरूप शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, आईपीएच मंत्री महेन्दर सिंह ठाकुर, जिला परिषद संजीव शर्मा व जिला मंडी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सभी विधायक मौजूद रहे।
22 October 2015
मुख्यमंत्री जयराम ने बरसाया पानी, लडभड़ोल को दी सिविल अस्पताल व आईटीआई की सौगातें
loading...
Post a Comment Using Facebook