लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड-भड़ोल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण एवं कविता पाठ में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया।
यह बने विजेता
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनिया बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, अंजली बी0 काॅम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान और शालू बी0ए0 प्रथम वर्ष तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में स्वाती बी0ए0 प्रथम वर्ष पहले, शर्मिला बी0ए0 प्रथम वर्ष दूसरे और शालू बी0ए0 षष्ट सत्र तीसने स्थान पर रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में सपना बी0ए0 षष्ट सत्र प्रथम तथा शालू बी0ए0 षष्ट सत्र दूसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अवनी और सपना बी0ए0 षष्ट सत्र प्रथम स्थान तथा शालू बी0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रही।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य आचार्य संजीव कुमार ने शिक्षार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया कि नशा समाज की घातक बुराई है और इसे दूर करने के उपाए भी सुझाए। इस अवसर पर आचार्य संगीता कुमारी, आचार्य यशपाल, आचार्य तिलक, आचार्य ठाकुर सेन, आचार्य चंचल भारद्वाज, आचार्य पंकज, आचार्य हेमलता, आचार्य प्रिती उपस्थित रहे।
22 October 2015
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित
loading...
Post a Comment Using Facebook