लडभड़ोल : केंद्र सरकार द्वारा जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को लडभड़ोल क्षेत्र में खोलने की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इस स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को लडभड़ोल क्षेत्र में खोलने के लिए सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र के लगभग 40 लोगों ने उपमंडल अधिकारी जोगिंद्रनगर के माध्यम से मुख्यमतंरी को ज्ञापन सौंपा।
20 से 25 बीघे जमीन उपलब्ध
मुख्यमतंरी को भेजे इस ज्ञापन में मांग की गयी है की केंद्रीय विद्यालय के लिए लडभड़ोल क्षेत्र के चुल्ला गांव के ग्रामीणों द्वारा लगभग 20 से 25 बीघे जमीन मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। जरुरत पड़ने पर और अधिक जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्राम सुधार कमेटी चुल्ला ने लिखित में यह प्रतिलिपि मुख्यमत्री को भेजी
40 लोग पहुंचे एसडीएम कार्यालय
सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के पूर्व निदेशक राजेंद्र चौहान व पूर्ण एनसीसी अधिकारी बिमला चौहान की अगुवाई में लडभड़ोल क्षेत्र के लगभग 40 लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए केन्द्रीय विद्यालय लडभड़ोल क्षेत्र में खोले जाने की मांग की।
आंदोलन होगा तीव्र
एसडीएम कार्यलय पहुंचे इन सभी लोगों का कहना है कि इस आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। इस दौरान धरना, प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलन किए जाएंगे। हालांकि एसडीएम ने ज्ञापन को तुरंत मुख्यमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया है।
"केंद्रीय विद्यालय लडभड़ोल में खोलने के लिए हमारा आंदोलन जारी हैं। लडभड़ोल क्षेत्र के हजारों लोग अच्छी शिक्षा के लिए शहरों का पलायन कर रहे है। अगर लडभड़ोल क्षेत्र में यह स्कूल खुलता है तो लडभड़ोल के ग्रामीणों को पलायन से मुक्ति मिल सकेगी । लडभड़ोल क्षेत्र अभी पिछड़ा हुआ है बावजूद इसके लडभड़ोल में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलना बेहद दुखद होगा। अगर लडभड़ोल में खोलने के प्रयास नहीं हुए तो तीव्र आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।"
राजेंद्र चौहान, पूर्व निदेशक एचपीयू व उपाध्यक्ष जिला मंडी कल्याण सभा
22 October 2015
केंद्रीय विद्यालय लड़भडोल में खोलने के लिए तीव्र हुआ आंदोलन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
loading...
Post a Comment Using Facebook