लडभड़ोल : शनिवार सुबह मंडी लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा संतानद्य्त्री माता सिमसा के प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया और माता सिमसा का आशीर्वाद लिया। सिमस पहुंचे पर लोगों ने उनका स्वागत किया l उसके बाद संसद राम स्वरूप शर्मा ने माता के दर पर पूजा अर्चना की और माता से आशीर्वाद माँगा l उन्होंने इस मोके पर कहा की सिमस गाँव इस लिए विख्यात नहीं है कि उन्होंने इसे गोद लिया हुआ है बल्कि ये माता सिमसा का ऐसा स्थान हे जहाँ माता साक्षात् विराजमान है , और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हम हर नवरात्रों में देखते है l इसलिए यहाँ का विकास होना अत्यंत आवश्यक है l
एक करोड़ होंगे खर्च
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा की सिमस गांव एक करोड़ रूपए से अधिक राशि से संवरेगा l उन्होंने कहा की सिमस के विकास की रफ़्तार कभी न थामे इसके लिए उनके माध्यम से एक करोड़ से अधिक की धनराशी आज यहाँ खर्च की जा रही है l जिसमें यहाँ श्रधालुओं के रहने हेतु छयालिस लाख छायासठ हजार (46.66 lakh) रूपए से एक सराय भवन का निर्माण होगा, व 6.5 लाख रूपए से महिला कम्युनिटी हॉल का निर्माण होगा l वही सिमस में बहने वाले नाले को चन्नेलाइज़ करने के लिय 10 लाख की धन राशी स्वीकृत की गई है l 15 लाख की धन राशी हाईमास्क कम्युनिटी लाइट पर खर्च हो रही हैं l
शीघ्र शुरू होंगे बाकि कार्य
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तेहत उन्होंने सिमस को 12 लाख की राशी प्रदान करवाई है l यहाँ श्रधालुओं की सुविधा के लिए 4 लाख से शोचालयों का निर्माण हो रहा है l इन सब के साथ ही महिला सशक्ति कारण के तहत जहां यहाँ महिला कम्युनिटी हॉल का निर्माण हो रहा है वही सांसद निधि से लगभग 5 लाख की धनराशी सिमस पंचायत के विभिन्न महिला मंडलों को प्रदान की गई है l सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा की सिमस में डंपिंग पिट के लिए 2 लाख रुपए, युवक मंडल सिमस के रसोई घर के लिए भी एक लाख रूपए की धन राशी स्वीकृत की गई है l उन्होंने कहा की इन स्वीकृत कामों में से बहुत से कार्य शुरू हो चुके हैं और शेष शीघ्र शुरू होने जा रहे हैं l
पक्की होगी सिमस- नेला-गवाला- नागेश्वर महादेव सड़क
उन्होंने कहा की श्रधालुओं की बढ़ती तादात को देखते हुए सिमस- नेला-गवाला- नागेश्वर महादेव (कुड) सड़क को भी शीघ्र पक्का कर जनता को समर्पित किया जायेगा l सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा की आने वाले समय में तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल की काया कल्प होगी l उनके इस कार्य में केंद्र सरकार तो सहयोग कर ही रही है वही प्रदेश भाजपा सरकार व् स्थानीय विधायक प्रकाश राना भी सहयोग कर रहे हैं l उन्होंने कहा की वे शीघ्र ही कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलेंगे और उनकी रही सही समस्याओं का हल भी करेंगे l
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद् सदस्य संजीव शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत सिमस तारावती, उपप्रधान गोरी केलाश , मंदिर पुजारी राजीव राय, मंदिर कमेटी सदस्य विनोद राय, कार्तिक राय , युवक मण्डल सिमस के सदस्य वह कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे l
22 October 2015
टिकट पक्का होते ही सिमसा माता पहुंचे रामस्वरूप शर्मा, बोले एक करोड़ से संवर रहा सिमस
loading...
Post a Comment Using Facebook