22 October 2015

आईये चर्चा करते हैं लडभड़ोल- ऊटपुर सड़क की जहां हर कदम पर रहती है मौत

लडभड़ोल : सड़कें एक ऐसा जरिया है, जिनके सहारे हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं। वैसे तो आमतौर पर हम ग्रामीण लोगों का सामना खस्ताहाल सड़कों से ही होता है। निश्चित रुप से ऐसी सड़कों पर गाड़ी चलाना किसी मौत के खेल से कम नहीं हैं। हालांकि प्रकाश राणा के विधायक बनने के बाद लडभड़ोल क्षेत्र की सड़कों की हालत में कुछ हद तक सुधार आया है मगर फिर भी कुछ सड़के ऐसी है जहां लोग अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं। तो आईये चर्चा करते हैं लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क की।

लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क
लडभड़ोल से सांढा गांव तक बनी सड़क लडभड़ोल क्षेत्र के उन रास्तों में से है, जिस पर मौत हर कदम पर रहती है। यहां एक छोटी सी गलती का मतलब होता है खेल ख़त्म! यह लडभड़ोल क्षेत्र की में सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। बिनवा खड्ड और हरी वादियों से घिरी यह सड़क जितना देखने में सुन्दर लगती है है उतना ही ये खतरनाक भी है। पहाड़ियों पर बनी यह सड़क सुन्दर नज़रों और पल-पल के खतरे से भरपूर है।

नौसिखिए चालक के लिए नहीं यह सड़क
यह सड़क कहीं-कहीं पर इतनी ज्यादा सकरी है कि दो गाड़ी भी एक साथ नही निकल पाती हैं। इस सड़क को पार करने के लिए एक गाड़ी को रुक कर दूसरे के निकल जाने का इंतज़ार करना पड़ता है। यहां पर अधिकतर वही गाड़ी चालक दिखते हैं, जो यहीं के मूल निवासी हैं। असल में इस सड़क के सिर चकरा देने वाले घुमावदार मोड़ किसी नौसिखिए चालक के लिए नहीं हैं।

कई बड़े हादसों की गवाह तैंन
इस सड़क पर डिबडियाउ गांव से लेकर भ्रां गांव तक गाड़ी के पहियों को संभालना एक बहुत बड़ी चुनौती माना जाता है। तैंन जगह को कई बार हादसों की रोड कहकर बुलाया जाता है। भूस्खलन तो यहां पर एक आम बात है। तैंन इस सड़क पर जगह-जगह आपको पत्थर गिरे दिख जायेंगे। कच्चे पहाड़ों के बीच से गुजरती यह सड़क ऐसी कई घटनाओं से रूबरू हो चुकी हैं जब एक साथ कई परिवारों में जिंदगी के चिराग बुझ गए हो।

जानलेवा हो सकती है लापरवाही
हाल ही में यहां से गुज़रते समय तैंन के पास एक तस्वीर हमने अपने कैमरे में कैद की थी। तस्वीर में आप देख सकते है की इस रोड से गुजरना कितना जोखिम भरा है। ऐसी ही एक जगह पर एक हादसे में कई लोगों की अपनी जान गवानी पड़ी थी। हादसे के बाद विभाग ने उस जगह पर रेलिंग लगा दी थी। मगर इस जगह पर अभी तक विभाग हादसे के इंतज़ार में है। यहाँ पर सड़क गिरने की कगार पर पहुंच चुकी है बावजूत इसके इस सड़क पर भारी वाहनों तथा बसों की आवाजाही जारी है। इस क्षतिग्रस्त सड़क के पास सैकड़ों मीटर की गहरी खाई है जो जरा से गलती को जानलेवा हादसे में बदल सकती है मगर इस लोक निर्माण विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया है।

एसडीओ ने दी सफाई
वही इस बारे में जब सहायक अभियंता प्यार चंद से बात की गयी तो उन्होंने कहा बरसात के कारण यह सड़क क्षर्तिग्रस्त हुई है। विभाग ने इसका एस्टीमेट बनाकर उच्च-अधिकारीयों को भेज दिया है तथा बजट स्वीकृत होते ही इसे ठीक कर दिया जायेगा।


ऐसी थी कुछ सड़क जो अब दुरुस्त कर दी गयी है
खतरनाक है यह सड़क




loading...
Post a Comment Using Facebook