22 October 2015

खददर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर युवकों की वीडियो फेसबुक पर वायरल, आप भी देखें

लडभड़ोल : आजकल लडभड़ोल क्षेत्र की सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लडभड़ोल क्षेत्र के एक गांव के कुछ युवक नल में आने वाले पानी की गुणवत्ता को लाइव वीडियो के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे है। यह वीडियो "ग्राम पंचायत खददर" नामक एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है।

कई लोगों ने किया लाइक व शेयर
दावा है कि इस गांव में नल में कीचड़ वाला पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि विभाग द्वारा खड्ड के गंदे पानी की सीधे सप्लाई नलकूपों में दे दी है तथा इसे फ़िल्टर नहीं करके लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। फ़िलहाल इस वीडियो को फेसबुक पर कई लोग लाइक व शेयर कर चुके है।

खददर गांव का है वीडियो
लडभड़ोल.कॉम की पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो लडभड़ोल क्षेत्र के खददर गांव का है। गाँव के सुमन व विक्की ने फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया है। युवकों ने लाइव वीडियो बनाकर गांव के सरकारी नल से बाल्टी में पानी भरा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरकारी नल से आने वाला पानी बिल्कुल मटमैला है। युवकों ने कहा की गंदे पानी से अगर कोई ग्रामीण बीमार होता है तो लडभड़ोल क्षेत्र में इलाज के लिए कोई अच्छा अस्पताल भी नहीं है। ऐसे में इस स्थिति के लिए कौन जिमेवार होगा। युवकों ने प्रशासन के अधिकारियों व नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

पंचायत प्रधान ने दिया ये तर्क
लडभड़ोल.कॉम ने इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की द्रुग से राहड़ के लिए लाडा के तहत बनी 90 लाख रूपए की स्कीम पिछले 6 माह से बंद पड़ी है। पिछले एक महीने से पंचायत के लोग गंदा पानी पीने को मज़बूर है। इस समस्या के बारे में विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है।

उप-प्रधान ने भी दिया तर्क
वही पंचायत उप-प्रधान टेक सिंह ने बताया की उहल-तृतीय चरण परियोजना के कारण यह समस्या उत्पन हुई है और परियोजना अधिकारी इस समस्या से जानबूझकर अनजान बने हुए है। लाडा के तहत लाखों खर्च करने के बाद भी लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।

एसडीओ ने पीडब्लूएडी को ठहराया जिमेवार
अंत में जब हमने आईपीएच के सहायक अभियता सूक्ष्म नाग से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा की खददर गांव के ऊपर कोलंग गांव में लोक निर्माण विभाग का पुल बन रहा है जिससे पानी के स्त्रोत पर मलबा गिर रहा है। मलबे के कारण पानी मटमैला हुआ है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग तथा पंचायत प्रधानों को बताया गया है और एक बार फिर से स्त्रोत को गंदा न करने के लिए कहा जायेगा।

नीचे देखें वीडियो :





loading...
Post a Comment Using Facebook