22 October 2015

लोकसभा चुनाव : आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, राजेद्रं सिंह चौहान ने सासंद पर साधा निशाना

लडभड़ोल : लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यो ज्यो नजदीक आ रही है, राजनितिक दलों में आरोप प्रत्यारोप के दौर भी उतनी ही तेज़ी के साथ शुरू हो गया हैं। इस क्रम में एक बार फिर से सुर्खियों में हैं तुलाह निवासी पूर्व एन सी सी आफ़िसर बिमला चौहान और जोगिदंरनगर जन विकास सभा के अध्यक्ष राजेद्रं सिंह चौहान। राजेद्रं सिंह चौहान ने सासंद रामस्वरूप शर्मा की निष्क्रियता को लेकर निशाना साधा है।

जोगिदंरनगर का विकास कांग्रेस की देन
उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश से चार सांसद दिल्ली भेजे लेकिन भाजपा सरकार देव भूमि हिमाचल प्रदेश को बड़े प्रोजेक्ट लाने में पूरी तरह नाकाम रही है। हिमाचल प्रदेश और जोगिदंरनगर में जितने भी काम हुएे हैं सब डा यशवंत सिंह परमार और राजा वीरभद्र सिंह जी की देन हैं। लडभडो़ल में तहसील, महाविद्यालय , स्कूल, सड़क पानी, बिजली, जोगिदंरनगर में मिनी सचिवालय, महाविद्यालय, सर्किट हाऊस, रेवेन्यू ट्रेनिंग सेंटर, प्रथम उहल प्रोजेक्ट इत्यादि अनेकों काम कांग्रेस सरकारों द्वारा ही हुऐ हैं | इसका श्रेय पूर्व कांग्रेस कैबिनेट मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह जी को भी जाता है।

प्रेम कुमार धूमल की तारीफ
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय प्रेम कुमार धूमल की तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सर्वसहमति से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि हिमालयन रेजिमेंट पहाड़ी राज्य मे खुलना चाहिए। केंद्र में भाजपा की बहुमत की सरकार है। चारों सांसद विधानसभा के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के समक्ष रखने में पूरी तरह नाकामयाब रहे। अगर यह रेजिमेंट खुल गया होता तो हिमाचल की आर्थिक स्थिति के अलावा युवाओं को रोजगार के रास्ते भी खुलते।

सांसद हुए असफल
मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा की सांसद जोगिदंरनगर में केंद्र सरकार से कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाने में असफल रहे हैं। बिमला चौहान ने कहा है कि लडभडो़ल तहसील का इलाका बहुत पिछड़ा है। यहां अधिकतर पूर्व सैनिक और सैकड़ों नौजवान सेना में कार्यरत हैं। यहां पर केंद्रीय विद्यालय का खुलना अंत्यत आवश्यक है। चौंतड़ा में स्पोर्ट्स अथोरिटी आफ इंडिया का खेल स्टेडियम खुल सकता है। आगामी लोक सभा चुनाव से पहले इन कार्यो की घोषणा होनी चाहिए। इसके आलावा सांसद द्वारा गोद लिया हुए सिमस गाँव की भी सुंदर रूपरेखा तैयार करनी चाहिए।





loading...
Post a Comment Using Facebook