22 October 2015

ग्राम पंचायत दलेड़ के गांव दलेड़ व भगेहड़ में मनाया विश्व मधुमेह दिवस

लडभड़ोल : स्वास्थ्य विभाग एवं खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के सौजन्य से बुधवार को खंड की ग्राम पंचायत दलेड़ के गांव दलेड़ व भगेहड़ में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलेड़ पंचायत प्रधान तुलसी राम द्वारा की गई।

मधमेह के बारे में किया जागरूक
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक शशी कुमार राणा ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया मधुमेह के रोगी में निम्न प्रकार के लक्षण होते हैं जैसे ज्यादा प्यास का लगना, थ्कावट नहसूस होना, बार-बार लघुशंका की शिकायत होना, देखने में धुंधलापन, घाव ठीक होने में ज्यादा समय लगना, त्वचा में खुजली का होना मधुमेह के मुख्य लक्षण हैं। उन्होने बताया कि उक्त किसी भी तरह की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तथा आवश्यक टैस्ट करवाएं।

बचने के लिए करें यह उपाय
मधुमेह की शिकायत होने पर रोजाना व्यायाम करें, साईकिल चलाएं, तैराकी करें, सैर करें साथ ही खाने में करेला, गाजर, पपीता, अमरुद, जामुन, बैंगन आदि का प्रयोग करें, मधुमेह के रोगी को आलू, शकरगंद, पूरी चाट, तली हुई चीजें, ज्यादा चीनी, शराब, तंबाखू जैसी चीजों से पूरी तरह से दूर रहना चाहिये।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, दलेड़ बीडीसी सदस्य दलीप सिंह सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वीना देवी, आशा मीना कुमारी व सुमना के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे। विष्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम अवसरपर जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने कहा कि अइस तीह के कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित कई प्रकार की जानकारी मिलती है इसके लिये शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया।





loading...
Post a Comment Using Facebook