लडभड़ोल : मंगरोली माता मंदिर प्रागंण में 16 से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी सदस्य कैप्टन चंद्रसेन ने बताया कि 16 नवंबर को आरती के बाद माता मंगरोली जनसेवा मंच के अध्यक्ष नंद लाल मेले का आगाज करेंगे। 17 नवम्बर को मंगरोली माता जन सेवा मचं के सौजन्य से विशाल भंडारा लगाया जायेगा।
ये रहा मेले का चार्ट
दोपहर को मंदिर में भंडारा लगाया जाएगा। 17 नवंबर को विभिन्न महिला मंडलों व लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 18 नवंबर को खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। 118 नवंबर को स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिला मंडलों द्वारा कुर्सी दौड़ आदि खेलें खेली जाएँगी।
प्रकाश राणा करेंगे समापन
वहीं 18 नवंबर को होने मेले के समापन समारोह में विधायक प्रकाश राणा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे व विजेताओं को पुरस्कार देंगे। आपको बता दें की मंगरोली माता मंदिर एहजू-बसाही सड़क पर एहजू से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंगरोली माता का रूप नव दुर्गा का रूप है और इसे दूध दायित्री के नाम से भी जाना जाता है।
22 October 2015
मंगरोली माता मंदिर में तीन दिवसीय मेला 16 से, प्रकाश राणा करेंगे समापन
loading...
Post a Comment Using Facebook