लडभड़ोल : तहसील मुख्यालय लडभड़ोल से कुछ ही दूरी पर नरोड़ खड्ड में गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति की गिरकर मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव फटाहर, तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को गद्दी समुदाय के कुछ लोग अपनी भेड़-बकरियों को चराते हुए लडभड़ोल पहुंचे और तहसील मुख्यालय से कुछ दूरी पर नरोड़ खड्ड के पास अपनी भेड़-बकरियों को रात्रि ठहराव के लिए बैठा दिया और खाना खाकर खुद भी अपने-अपने तंबू में सो गए।
समुदाय का एक व्यक्ति राकेश कुमार आयु करीब 57-58 वर्ष जो रात के समय अपनी भेड़-बकरियों को देखने के लिए उठा और अंधेरा होने के कारण पैर फिसलने से वह करीब 100 मीटर से अधिक नीचे नरोड़ खड्ड में जा गिरा। उसके साथियों को इस बात का पता वीरवार सुबह करीब 7 बजे तब चला जब वह राकेश के तंबू में देखने लगे तो पाया कि राकेश कुमार अपने तंबू में नहीं है। जब उसके साथियों ने तलाश शुरू की तो राकेश कुमार नरोड़ खड्ड में पत्थरों के बीच जख्मी हालत में मृत पाया गया। जिसकी सूचना साथियों द्वारा स्थानीय पुलिस चैकी लडभड़ोल को दी गई। जिस पर पुलिस चैकी प्रभारी हरनाम सिंह अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहंुचे।
इनके अलावा विभाग के उच्चाधिकारी एस0एच0ओ0 जोगिन्दर नगर संदीप शर्मा व डी0एस0पी0 मुख्यालय पधर हितेश लखनपाल भी अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गवाहों से पूछताछ की और मौके का जायजा लिया। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिन्दर ले जाया गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
उधर इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय कानूनगो बुद्धि सिंह चांगरा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अजय कुमार जरयाल ने बताया कि मृतक राकेश कुमार के परिवार को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर मृतक राकेश कुमार के साथी हंस राज ने बताया कि सर्दियों के मौसम में वे अपनी भेड़-बकरियों को लेकर मैदानी ईलाकों की तरफ चले आते हैं। हर साल की तरह इस साल भी वे चार-पांच दिन पहले ही अपने गांव फटाहर से अपनी भेड़-बकरियों के साथ आए हैं। इस हादसे से मृतक के सभी साथी काफी सदमे में है।
शव को निकालते हुए कर्मचारी
Post a Comment Using Facebook