22 October 2015

30 अक्तूबर से घटौड़ में शुरू होगा सीनियर व अंडर-19 क्रिकेट का महाकुम्भ, इनामी राशि 10 हजार

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत के घटोड़ गाँव में आगामी 30 अक्टूबर से त्रिवेणी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। युवक मंडल घटोड़ द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में इस इस बार सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 क्रिकेट खिलाडियों के मैच भी आयोजित किये जा रहे है। 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सीनियर टीमों के लीग मैच आयोजित किया जायेंगे। 2 से 4 नवंबर तक अंडर-19 मैच करवाए जायेंगे।

ये होगी इनामी राशि
सीनियर टीम में विजयी रहने वाली टीम को 10,000/- रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 6,000 रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3000 रुपए व साथ में ट्रॉफी दी जाएगी। हार मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 1000 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं अंडर-19 की विजेता टीम को 3100 रुपए तथा उपविजेता टीम को 2100 रूपए इनाम दिया जायेगा।

मिलेंगे ये अवार्ड
सभी मैच लेदर गेंद से खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को अपना सामान खुद लाना होगा तथा किसी भी खिलाडी को चोट लगने पर वह खुद ज़िम्मेवार होगा हालाँकि कमेटी की तरफ से प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा। हर मैच में चौका व छक्का लगाने वाले खिलाडी को क्रमशः 10 व 20 रूपए दिए जायेंगे। फाइनल मैच के बाद मैन ऑफ़ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर तथा बेस्ट आलराउंडर अवार्ड भी दिए जायेंगे।

बढ़-चढ़ कर भाग लेने के अपील
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोजनकर्त्ता अखिल राणा (हैप्पी) ने बताया कि समाज के युवाओं की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए हार साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे होगा जिसमे प्रकाश राणा के प्रेम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट लडभड़ोल के प्रभारी सुरेश राणा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। आयोजनकर्ता अखिल राणा ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए आप 8894601586 पर सम्पर्क कर सकते है।





loading...
Post a Comment Using Facebook