22 October 2015

भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में छात्राओं ने अपने हाथों में रचाई मेहंदी

लडभड़ोल : तहसील क्षेत्र लड़भड़ोल के अग्रणी स्कूल भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया l बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के मेहंदी के सुंदर डिज़ाइन अपने हाथों में बनाये l इन सुंदर डिज़ाइन को बनाने में स्कूल अध्यापकों ने भी बच्चों का साथ दिया l

स्कूल की नर्सरी विंग के बच्चों ने भी अपने नन्हे हाथों पर सुंदर आकृतियाँ बनाई l वहीं स्कूल के बड़े बच्चों में एक से बढ़ कर एक मेहंदी के सुंदर डिज़ाइन अपने हाथों में बनाने की होड़ दिखी l स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है l उन्होंने कहा की स्कूल का हमेशा ये प्रयास रहता है की बच्चों का सम्पुरण विकास हो जिससे वे समाज में अपनी संस्कृति के साथ आगे बढ़े l

इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों में लडकियों में सुजल, भारती ,ऋषिका, सारिया अंजुम, गुनिशा, कामिनी, दिशा, शगुन, नितिका, आदि छात्राओं के मेहंदी डीजाइन्स को सभी ने पसंद किया वहीं लड़कों में सोरभ, अंकुश, अभिषेक, मोदित आदि छात्रों के मेहंदी डीजाइन्स को भी सभी ने सराहा l फोटो में भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल में मेहंदी के सुंदर डिज़ाइन अपने हाथों में बनाते हुए छात्राएं l





loading...
Post a Comment Using Facebook