लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र की लडभड़ोल ऊटपुर सड़क पर लोक निर्माण विभाग की जेसीबी खराब होने से लगभग एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी रही। वीरवार शाम लगभग 5:45 बजे ऊटपुर से लडभड़ोल की तरफ गुज़र रही इस जेसीबी में जमथला गांव के पास अचानक सेल्फ में खराबी आ गयी जिससे यह सड़क पर ही रास्ता रोककर खड़ी हो गयी।
सड़क के बीचोंबीच जेसीबी खराब होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। खराब जेसीबी की वजह से कोई भी वाहन नहीं निकल पा रहा था। बाद में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को जैसे-तैसे स्टार्ट करके सड़क से हटाया गया। उसके बाद जाकर इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
बताया जा रहा की ऊटपुर पंचायत में हरिजन बस्ती की सड़क को दुरुस्त करने के बाद यह जेसीबी वापिस लडभड़ोल लौट रही थी। जेसीबी के कारण सरकारी बस सहित लगभग 15 से 20 गाड़ियां तथा बाइक चालक परेशान हुए। लडभड़ोल.कॉम मिली सुचना के अनुसार शाम लगभग 6:45 बजे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल हो गयी थी।
22 October 2015
सड़क के बीचों बीच खराब हुई PWD की जेसीबी, 1 घंटे तक जाम में फसें रहे लोग
loading...
Post a Comment Using Facebook