22 October 2015

Exclusive Interview : कोलंग पंचायत के उप-प्रधान की लडभड़ोल.कॉम के साथ सीधी बात .. पढ़ें .

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की एक दुर्गम पंचायत.. कोलंग |

जहां पे सड़क तो है लेकिन सड़क पर चलने के लिए बसें नहीं |विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ता है | विभाग से नाजाने कितनी बार गुहार लगाई मगर हर बार अगर कुछ मिला तो सिर्फ अनदेखी |

वहां सिर्फ एक नहीं बहुत सी ऐसी ही बहुत सी समस्याएं है जिनसे लोगों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है |

लडभड़ोल.कॉम ने इन्ही समस्याओं के जानने के लिए हाल ही में चुने गए कोलंग पंचायत के उप-प्रधान श्री मुनीष ठाकुर जी से सम्पर्क किया तथा उनसे बातचीत की | उन्होंने अपने 6 महीनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड हमारे सामने रखा |

लडभड़ोल.कॉम ने एक एक करके उनसे 11 सवाल पूछे जिनका उन्होंने बड़ी शालीनता से जबाब दिया |

पेश है मुनीष जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू :

1 ) ग्राम पंचायत कोलंग में तीन सबसे बड़ी दिक्क्तें क्या है जिससे कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ?

मुनीष : कोलंग पंचायत आजतक बस सेवा से वंचित है पंचायत में सड़क सुविधा पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है| पंचायत में बसों का आभाव है | पंचायत में अभी तक कोई भी डिजिटल सुविधा उपलब्ध नहीं है जैसे कि इंटरनेट ब्रॉडबैंड या अन्य प्रकार की सेवाएं जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

2 ) आपके सत्ता सँभालते ही आपने कोलंग पंचायत में इन सुविधाओं से जोड़ने के लिए क्या -क्या प्रयास किये ?

मुनीष : मैंने कोलंग पंचायत में लोकमित्र केंद्र खोलने का प्रयास किया जिससे लोगों को सुविधा हो सके और बिजली पानी के बिल पंचायत में ही भर दिए जाए | बस सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी को प्रस्ताव भेजा | इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाने के लिए दूरसंचार निगम से WLL के जरिए ब्रॉडबैंड लगवाने की कोशिश की |

3 ) आप इन प्रयासों कितने प्रतिशत सफल हुए है ?

मुनीष : अभी तक ज्यादा सफलता तो नहीं मिली है लेकिन शायद 50% तक सफल हो गया हुँ |

4 ) कोलंग पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर कैसा है ?

मुनीष : स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो स्तर कुछ खास नहीं है | हम स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे है |

5 ) क्या कोलंग पंचायत भी लडभड़ोल की अन्य पंचायतों की तरह पीने के पानी की भारी समस्या से गुज़र रही है ?

मुनीष : पीने की पानी की तो समस्या आपको पता है कि हमारे लड-भड़ोल तहसील में हर तरफ एक जैसी है | विभाग को समस्या सुलझाने के लिए जल्द कुछ कदम उठने चाहिए |

6 ) क्या आपने पानी की इस समस्या को सुलझाने के लिए आपने कोई प्रयास किया ?

मुनीष : उठाऊ पेयजल योजना जल्द से जल्द शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है | कोलंग पंचायत के लोगों को इलाके में बनी हुई बावड़ियों को साफ करके उनके रख-रखाव करने के बारे में जागरूक किया | वर्षा के पानी को एकत्रित करके उसे उपयोग में लाने के लिए वाटर टैंक बनाने का कार्य किए |

7 ) कोलंग पंचायत के पैदल रास्तों की स्थिति पर आपकी क्या राय है ?

मुनीष : कच्चे रास्ते बना कर कुछ फायदा नहीं है वो बहुत जल्दी खराब हो जाते है |इसलिए पक्के रास्ते बनने चाहिए और सोलर लाइट भी लगनी चाहिए जिससे की निवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े |

8 ) आपके सत्ता में काबिज़ होने के बाद कितनी सोलर लाइट लगवाई गई है ?

मुनीष : अभी तो नहीं लगी है मगर हम जल्दी ही लगाने की कोशिश करेंगे |

9 ) आने वाले पांच सालो में ऐसा कौन सा काम है जिसके आप जल्द से जल्द करना चाहते है ?

मुनीष : हम पंचायत में बुजुर्ग, एकल महिलाओं,विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन लगाने का कार्य सबसे पहले करना चाहते है | इसके आलावा कोलंग पंचायत के हर गांव को सड़क से जोड़ना, पक्के रास्ते बनाना, सोलर लाइटलगाना ,बस सुविधा , इंटरनेट की सुविधा, स्कूल शिक्षा और चिकित्सा को प्राथमिकता देना हमारा लक्ष्य है | हम इस लक्ष्य को अगले पांच सालों के अंदर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे है |

10 ) ये सब कार्य करने के लिए क्या सरकार आपका पूरा सहयोग कर रही है ?

मुनीष :यही तो समस्या है सरकार टालमटोल कर रही है | अगर सरकार का सहयोग मिल जाये तो ये सब काम पुरे हो जायेंगे |

11 ) कोलंग पंचायत के लोगों के लिए कोई सन्देश ?

मुनीष : हम विकास की ओर तमाम ऊंचाइयों को छूना चाहते है | हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है हर वो सुविधा प्रदान करने की जिससे हमारी ग्राम पंचायत बंचित है | धन्यवाद |

ये था मुनीष ठाकुर के साथ लडभड़ोल.कॉम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू | आप इस इंटरव्यू के बारे में नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते है |

Interviewed by Amit Barwal
कोलंग पंचायत की कुछ तस्वीरें :


सड़क के कार्य का जायज़ा लेते हुए उप-प्रधान
पानी के स्त्रोतों की सफाई करती हुई महिलाएं
इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया मकान
पानी की नालियों को ठीक करते हुए ग्रामीण
विधायक के साथ चित्र खिंचवाते हुए ग्रामीण
कोलंग की क्रिकेट टीम
कुफर का जीर्णोद्धार करते हुए ग्रामीण




loading...
Post a Comment Using Facebook