लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध सिमसा माता मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए मंदिर पहुंची फिलीपीन्स देश की निवासी सौकी को मान्यता के अनुसार माता सिमसा ने दर्शन दे दिए है। यह विदेशी महिला सिमसा माता मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए माता की भक्ति में लीन थी जिसे अब माता सिमसा ने स्वपन में दर्शन दे दिए है।
मूल रूप से फ़िलिपीन देश की सोकी अपने पति के साथ मंदिर में आई हुई थी और पहल नवरात्रे से माता की भक्ति में लीन थी। सोकी ने बताया की माता सिमसा ने उन्हें सपने में आकर दर्शन दे दिए है जिसे अब उन्हें संतान प्राप्ति की आस बंधी है। अपने पति के संग मंदिर आयी फिलीपीन्स निवासी सौकी स्वप्न में माता के दर्शन होने के बाद स्थानीय पुजारियों द्वारा जरुरी पूजा अर्चना करवाई गयी जिसके बाद वह अपने देश फिलीपीन्स लौट गयी।
जाते जाते सौकी ने कहा की माता ने संतान प्राप्ति का फल दिया है और अगर उन्हें संतान सुख मिलता है तो वह अगले साल वापिस माता का धन्यवाद करने के लिए मंदिर लौटेंगी। उन्होंने कहा की वह विदेश में भी सिमसा माता की महिमा का गुणगान करेंगी।
मान्यता है कि शारदीय व चैत्र नवरात्र के दौरान माता सिमसा निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति का आशिर्वाद देती हैं और मां के आशीर्वाद से उनके घर आंगन में बच्चे की किलकारी गुंजती है। माता सिमसा के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश सहित अन्य दूसरे राज्यों की हजारों निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति का शुख पाया है, नवरात्र के दौरान दूर-दूर क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुगण मां के मंदिर में पहुंच कर मां के चरणों में पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लेते हैं।
22 October 2015
स्वपन में हुए सिमसा माता के दर्शन, संतान प्राप्ति की आस लेकर फिलिपीन्स लौट गयी सोकी
loading...
Post a Comment Using Facebook