22 October 2015

संतान प्राप्ति के लिए सिमसा माता मंदिर पहुंची विदेशी महिला, 3 दिन से भक्ति में लीन

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध सिमसा माता मंदिर में अब विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है। शरद नवरात्रों के मौके पर पुरे भारत की निसंतान महिलायें मंदिर में पहुंची है। वही सिमसा माता मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए एक विदेशी महिला भी माता की भक्ति में लीन है।

मूल रूप से फ़िलिपीन देश की सोकी अपने पति के साथ मंदिर में आई हुई है और पिछले लगभग 3 दिन से मंदिर में सन्तान प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना कर रही है। सोकी ने बताया की शादी के कई साल बाद जब उन्हें सन्तान सुख नही मिला तब उन्हें किसी जानकार ने सिमसा माता मंदिर के बारे में बताया। इसलिए वह मंदिर पहुंची है।

उन्होंने कहा की अभी तक उन्हें माता ने स्वप्न में दर्शन नही दिए है इसलिए वह आने वाले दिनों में भी माता की भक्ति में लीन रहेंगीं। उन्होंने कहा की सिमसा माता में लोगों की अटूट श्रद्धा देखकर वह अचंभित है।


चौथे नवरात्रे में दौरान सिमसा माता मंदिर में पूजा करते हुए श्रद्धालु
चौथे नवरात्रे में दौरान सिमसा माता मंदिर में पूजा करते हुए श्रद्धालु




loading...
Post a Comment Using Facebook