लडभड़ोल : लडभड़ोल बाजार की सिकुड़ती यातायात व्यवस्था ने बुधवार को हिमाचल सरकार के एक कैबिनेट मंत्री को भी जकड़ लिया। कुछ देर के लिए हालात इतने खराब हो गए कि मंत्री को लगभग कई मिनटों तक बाजार में ही खडे रहना पड़ा। लडभड़ोल बाजार में लगे जाम में फसे यह मंत्री और कोई नहीं बल्कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर थे।
बुधवार सुबह करीब 09:30 बजे धर्मपुर की और बैजनाथ की तरफ जा रहे, सिचांई एंव जनस्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र ठाकुर का वाहन लडभड़ोल के मुख्य बाजार में फस गया और करीब 5 मिनट से अधिक समय तक उन्हे जाम में ही फंसना पड़ा। उसके बाद ही वो आगे जा पाऐ।
लडभड़ोल में वाहनों की मनमानी पार्किंग जाम का प्रमुख कारण है। आये दिन लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते है जिससे जाम जैसे हालात पैदा होते है। लोग अगर अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं तो इस समस्या पर काफी हद तक काबू किया जा सकता है।
उधर पुलिस चौकी प्रभारी लडभड़ोल हरनाम सिंह ने बताया कि लडभड़ोल में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या हो रही है। हमने यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी को तैनात किया हुआ है।
22 October 2015
लडभड़ोल बाजार की सिकुड़ती यातायात व्यवस्था ने कैबिनेट मंत्री को भी जकडा
loading...
Post a Comment Using Facebook