22 October 2015

तारों पर जंगली बेलें, 35 घण्टे से बिजली गुल, लाइनमैन का फ़ोन बन्द, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया

लडभड़ोल : एक तरफ केन्द्र सरकार डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। वही दूसरी ओर बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण डिजिटल इंडिया के सपने पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के कुटला गांव में देखने को मिल रहा है। यहाँ पिछले 30 घण्टे से गांव के कई घरों की बिजली गुल है।

तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल की ऊटपुर पंचायत में पिछले दो दिनों से बत्ती गुल है l ऊटपुर पंचायत के उपप्रधान कल्याण सिंह ने बताया की ऊटपुर पंचायत के कुटला गाँव में पिछले दो दिनों से आधे से ज्यादा घरों में बिजली बंद है l इसके साथ पंचायत के भ्रां गाँव के दुर्जन सिंह के घर की बत्ती पिछले चार दिनों से बंद है l उन्होंने बताया की इस बारे विभाग को शिकायत की थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

वहीँ यहां पर विभाग द्वारा तेनात लाइनमेन का मोबाईल फोन पिछले दो दिनों से स्विच ऑफ है। कुटला गाँव के निवासी राजेश कुमार, सरवण सिंह, बलबीर सिंह, करण सिंह, जगदीश चन्द, आदि ने बताया की गाँव में बिजली न होने के कारण लोगों व् बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है l इन लोगों का कहना है की यहाँ पर बिजली के खम्बों पर जंगली बेलों का राज है l बिजली की लाइनों और खम्बों पर बेलें लिपटी हुई हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है l

वहीं जब इस बाबत कनिष्ठ अभियंता घन श्याम अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया की पेड़ो के गिरने से ये समस्या उत्पन हुई है l उन्होंने कहा की इस कारण सिमस वह ऊटपुर गाँव की बिजली वाधित हुई है l स्टाफ की भारी कमी के चलते काम को समय पर पूरण करने में मुश्किल हो रही है l लेकिन उन्होंने कहा की शीघ्र ही ऊटपुर गाँव की समस्या को भी हल कर दिया जायेगा l गाँव वासियों ने विभाग से अनुरोध किया है की वह जल्द से जल्द ऊटपुर पंचायत में बिजली की पूर्ति बहाल करे।





loading...
Post a Comment Using Facebook