लडभड़ोल : लडभड़ोल पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन मोड़ पर आ गयी है। शुक्रवार को लडभड़ोल पुलिस ने नशा तस्करी करने पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई है। लडभड़ोल के नए बाजार में शुक्रवार शाम को लडभड़ोल पुलिस ने जब शक के आधार पर जब एक ढाबे पर छापा मारा तो वहां पर लगभग 42 ग्राम चरस पकड़ी गयी है।
लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सांय पुलिस ने लडभड़ोल बाजार में शक के आधार पर नई मार्किट में एक ढ़ाबे में दबिश दी। इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा ढाबे के काउंटर की सैल्फ पर रखी हुई 42 ग्राम चर्स बरामद की गयी ।
लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि लडभड़ोल बाजार में ढाबा चलने वाले 32 वर्षीय मनजीत सिंह खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ को अपने कब्जे में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के आधीन मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को कल न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगो पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
22 October 2015
लडभड़ोल बाजार में नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42 ग्राम चरस बरामद
loading...
Post a Comment Using Facebook