22 October 2015

राजकीय सम्मान के साथ हुआ कार्तिक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, 2 हजार लोग हुए शामिल

लडभड़ोल : तहसील लडभड़ोल की ग्राम पंचायत मतेहड़ के गांव लाहला निवासी 24 वर्षीय वायु सेना पायलट कार्तिक ठाकुर पुत्र प्रविंदर ठाकुर की कोलकाता में सैन्य अभ्यास के दौरान हुई मत्यु के बाद उसका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पैत्रिक गांव लाहला लाया गया।

पार्थिव शरीर को कोलकाता से पठानकोट तक वायु सेना के विमान द्वारा तथा पठानकोट से गांव लाहला तक वायु सेना के वाहन द्वारा लाया गया। पार्थिव शरीर के गांव लाहला पहंुचते ही समूचे क्षेत्र वासियों की आॅखें नम हो गई और दुखद परिजन व रिस्तेदार अपने लाल को तिरंगें में लिपटा देख फूट- फूट कर रोने लगे, यह दर्दनाक मंजर देखकर वहां पर मौजूद सैकड़ों लोग भी अपनी आॅखों के आंसू नही रोक पाए।

वायु सेना पठानकोट के स्कार्डन लिडर रिषी कुकरेती की अगुवाई में बैजनाथ के महाकाल में स्थित शमशान घाट में कार्तिक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सैन्य सम्मान के साथ किया गया, सैनिकों द्वारा सलामी दी गई, कार्तिक के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उसके चाचा विरेन्द्र ठाकुर के बेटे 13 वर्षीय ओजेश्व ठाकुर ने दी जिसे देख वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आॅखें भर आई।

पायलट कार्तिक की शव यात्रा में करीब दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पायलट कार्तिक के अंतिम संस्कार के समय वायु सेना के 14 अधिकारी व 52 सैनिक सहित मंडी सांसद राम स्वरुप शर्मा, जोगेंद्र नगर विधायक प्रकाश राणा, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, जोगेंद्र नगर के एसडीएम अमित मेहरा, बैजनाथ के एसडीएम विकास शुक्ला, लडभड़ोल तहसीलदार राजेश जरयाल, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, जोगेंद्र नगर के एसएचओ संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटोः-


1
2
3
4
5




loading...
Post a Comment Using Facebook