लडभड़ोल : हरिद्वार जाने के लिये अब लडभड़ोल वासियों को बैजनाथ व जोगिंदरनगर नगर नही जाना पड़ेगा, इस बस के चलने से लडभड़ोल सहित क्षेत्र के पंडोल, उटपुर, सिमस, खद्दर, खड्डी, तुलाह, खडियार लांगणा, नेरी आदि क्षत्रों के लोग लाभाविंत होगें । इस बस के चलने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। आज स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने लडभड़ोल में झंडी दिखाकर बस का शुभारंभ किया ।
तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने अपनी माता विद्या देवी के हाथों बस को हरी झंडी दिखाकर तहसील क्षेत्र लडभड़ोल के लागों को ये अनमोल तोहफा दिया। ये बस बैजनाथ से दोपहर 1ः50 पर चलेगी और अगली सुबह 5ः00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं ये सांय 4ः15 पर हरिद्वार से चलेगी और सुबह 08ः45 बजे बैजनाथ पहुंचेगी। इस बस के चलने से जहां लोगों को हरिद्वार जाने में सुविधा होेगी वहीं क्षेत्र के लोग जो चंडीगढ़, अंबाला आदि क्षेत्रों में काम करते हैं उन्हें भी यह बस सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सिर्फ एक ही ध्येय है कि हर हाल में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र का विकास हो। जिसके लिए वे दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके 6 महीने के कार्यकाल में तहसील क्षेत्र लडभड़ोल में करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत हो चुकी है। राणा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लडभड़ोल क्षेत्र का दौरा कर चुल्ला प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मंे भूमि जल संग्रहण के लिए 200 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं जिससे भू जल स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मिलकर चलने की सलाह भी दी और कहा कि सबके साथ चलने से ही क्षेत्र का विकास संभव हो पायेगा।
विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय तहसीलदार राजेश जरयाल, यातायत प्रबंधक बैजनाथ गोपाल ठाकुर सहित जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, विधायक कार्यालय लडभड़ोल प्रभारी सुरेश राणा, लेख राज भलारिया, अशोक सोनी, सतीश चैहान, विजय चैहान, राजीव राय सहित अन्य कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
22 October 2015
आखिरकार शुरू हुई मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लडभड़ोल-हरिद्वार बस सेवा, ये होगी समय सारिणी
loading...
Post a Comment Using Facebook