22 October 2015

जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी महादेव मंदिर के तल तक पहुंची ब्यास नदी, देखें वीडियो

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में रविवार रात को हुई भारी बारिश से एक तरफ जहाँ जीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया वहीं दूसरी तरफ सावन के आखिरी सोमवार को त्रिवेणी महादेव मंदिर में भोले के भक्तों में कोई कमी नज़र नहीं आयी।

लडभड़ोल ऊटपुर सड़क के बंद होने के चलते लडभड़ोल की तरफ से आने वाली श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच सके मगर ऊटपुर पंचायत के लगभग हर गांव से श्रद्धालुओं की भारो भीड़ से मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। भारी संख्या में मंदिर पहुंची महिलाओं ने भोले का गुणगान करते हुए पुरे मंदिर को भक्तिमय कर दिया। मंदिर कमेटी की तरफ से भंडारे को आयोजन भी किया गया।

भारी बारिश से ब्यास का जलस्तर बढ़ने से पानी मंदिर के नीचले भाग में बनाये गए रास्ते तक पहुंच गया है। खीरगंगा नदी के पानी में अदृश्य हो गयी है। बिनवा खड्ड मंदिर के पास बनाया गया शमशान घाट आधे से अधिक पानी में डूब गया है। ब्यास के जलस्तर बढ़ने के कारण रज्जु मार्ग बंद कर दिया गया है।









loading...
Post a Comment Using Facebook