लडभड़ोल : तहसील क्षेत्र लड़भड़ोल की उपरी धार पंचायत के गाँव बड़ी निहार में पहाड़ी से मलबा गिरने से कला देवी पत्नी स्वर्गीय रोशन लाल के मकान में मलबा घुस गया l जिससे इस दो मंजिला मकान के निचले हिस्से में बंधे तीन पशुओं में से दो एक बछड़ा और एक बछड़ी की मोत हो गई और एक गाय को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया l इस हादसे में कला देवी का मकान तबाह हो गया और घर का सामान व घर में रखी खाद्य सामग्री भी नष्ट हो गया l
लोगों का कहना था की शायद पहाड़ी के ऊपर बादल फटा हो जिसकी बजह से इतना मलवा व् पानी आ गया। इस हादसे में हुए नुकसान पर स्थानीय विधायक प्रकाश राना ने कहा है की पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी l उन्होंने एस डी एम जोगिन्दर नगर को मोके का जायजा लेने और पीड़ित परिवार को प्रशासन से हर संभव सहायता देने के आदेश दिए हैं l विधायक प्रकाश राना ने इस प्राक्रतिक आपदा में कला देवी के नुकसान पर चिन्ता जाहिर की साथ ही पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति भी जताई है l
उधर स्थानीय तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया की प्रशाशन की और से नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार व हल्का पटवारी रमेश कुमार ( एडिशनल चार्ज) ने मोके पर जा कर नुकसान का जायजा लिया है l नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार ने बताया की गांववासियों की मदद से मलबा हटाया गया है और मलबे में दबे पशुओं को भी बहार निकल लिया गया है l
नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार ने बताया की पीड़ित परिवार को राहत के तोर पर दस हजार रूपए दिए गए हैं l प्रसाशन इस पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करेगा l उधर पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है और प्रशाशन से इस परिवार को है संभव सहायता देने को कहा है l
फोटो : तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल की उपरी धार पंचायत के गाँव बड़ी निहार में पहाड़ी से मलबा गिरने से कला देवी के मकान में घुसा मलबा
22 October 2015
भारी बारिश के चलते पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आई गौशाला, 2 पशुओं की मौत
loading...
Post a Comment Using Facebook