लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में सावन के अवसर पर शिवालयों में शिव भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध त्रिवेणी महादेव मंदिर, कुड्ड महादेव सहित अन्य प्रमुख शिवालय हर-हर महादेव से गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने दिनभर शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर दूध, जल, बिल्व पत्र, फूल, फल आदि चढ़ाए।
सावन मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों में दिनभर श्रद्धालुयों का ताँता लगा रहा। कई स्थानों में खीर के भण्डारों का भी आयोजन किया गया। पंचमुखी महादेव मन्दिर लांगणा में सैकड़ो लोगों ने मंत्रोच्चारण के द्वारा भोलेनाथ को विल्वपत्र चढ़ाये तथा लोगों ने खीर के भण्डारे का प्रसाद भी ग्रहण किया । त्रिवेणी महादेव व कुड्ड महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों में माहौल भक्तिमय नज़र आया।
22 October 2015
सावन के पहले सोमवार को हर-हर महादेव से गूंजे लडभड़ोल के शिवालय, भक्तिमय हुआ माहौल
loading...
Post a Comment Using Facebook