लडभड़ोल : आज 69 वें जोगिन्दर नगर वन मंडल वन महोत्सव का आयोजन माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा व उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संगनेहड़ (गोलवां) में सम्पन्न हुआ। विधायक प्रकाश राणा व साथ मे आईं उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा द्वारा पौधा रोपण किया गया।
इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री तरुण शर्मा , खंड अधिकारी अनिल कुमार अवस्थी, वन रक्षक सुभाष चंद गोलवां बिट, वन रक्षक पवन कुमार पंडौल बिट ,वन रक्षक यशपाल पंजालग बिट, वन कर्मचारी राजकुमार व डुहगली बूथ के प्रभारी बृजलाल, ग्राम पंचायत प्रधान मधु, महिला मंडल डुहगली की प्रधान कौशल्या देवी, उर्मिला देवी उप-प्रधान व स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व समस्त जनता ने भी विधायक प्रकाश राणा की उपस्थिति में पौधा रोपण किया।
इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि अगर हर इंसान 10 पौधे लगाए तो हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सक ते हैं। क्योंकि आज के समय मे प्रदूषित पर्यावरण की वजह से तरह तरह की बीमारियें फ़ैल रही है। हम उसपे नियंत्रण कर सकते हैं।
22 October 2015
संगनेहड़ में वन महोत्सव का आयोजन, विधायक प्रकाश राणा ने पत्नी संग किया पौधा रोपण
loading...
Post a Comment Using Facebook