लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अगुवाई में उपमंडलीय स्तरीय युवा सांसद प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के राजनीति शास्त्र विषय के प्रवक्ता अशोक ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्कूलों के युवा सांसदों ने विचार रखे और कई मुद्दों पर बहस की।
इसमें जमा दो की छात्रा निकिता को सर्वसमत्ति से युवा सांसद का अध्यक्ष चुना गया । जमा दो के छात्र दिव्यांश को प्रधानमंत्री दमन निशांत को वित् मंत्री, विशाल को ग्रह मंत्री, प्रिय सकलानी को संसदीय कृषि मंत्री बनाया गया।जमा एक की छात्रा आयुषी को शिक्षा मंत्री व राधा को रक्षा मंत्री का कार्यभार सौंपा गया।
22 October 2015
लडभड़ोल पाठशाला में युवा संसद का आयोजन, दिव्यांश बने प्रधानमंत्री
loading...
Post a Comment Using Facebook