लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा बनाया गया हिम युवा जन कल्याण नामक यह संगठन लगातार लडभड़ोल तहसील के असहाय लोगों की सहायता कर मिशाल कायम कर रहा है। लडभड़ोल तहसील के खद्दर गाँव में पिछले दिनों आगजनी में दो भाइयों विजय और सुनील के मकान पूरी तरह जल गए थे, इस संगठन द्वारा उन दोनों परिवारों को पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
हिम युवा जन कल्याण संगठन को जब इस आगजनी से दो परिवारों के बेघर होने के बारे में पता चला तो उन्होने बिना देर किये इन्हे आर्थिक सहायता दे दी। असहाय लोगों की इस तरह सहायता करना अपने आप में एक सराहनीय कदम है। इस रकम से पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन जख्मों पर मरहम जरूर लग सकता है।
सगठन के प्रेजिडेंट सतबीर ठाकुर, वाईस प्रेजिडेंट संदीप बरवाल, सेक्रेटरी प्रताप चंदेल, केशियर अश्वनी जस्वाल ने बताया कि जरूरतमंद की सहायता करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में यह क्रम लगातार जारी रहेगा। पूरा संगठन हमेशा इस तरह गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने में हमेशा त्तपर रहेगा।
22 October 2015
हिम युवा जन कल्याण संगठन ने फिर एक असहाय परिवार के जख्मों पर लगाया मरहम
loading...
Post a Comment Using Facebook