22 October 2015

भ्रां गांव की चारु चौहान ने किया लडभड़ोल क्षेत्र का नाम रोशन, जानकार आपको भी होगा गर्व

लडभड़ोल : "जहा चाह वहां राह" इसी कहावत को लडभड़ोल क्षेत्र की एक लड़की ने सच कर दिखाया है। लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत के भ्रां गांव की रहने वाली चारु चौहान ने यह साबित कर दिखाया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही हर विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाते हैं। चारु चौहान ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में टॉप 5 में कब्जा जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अपनी इस उपलब्धि पर चारु ने पारम्परिक रूढ़िवादी सोच रखने वाले उन लोगों को भी जवाब दिया है जो अभी भी सोचतें है की "बेटा ही सब कुछ है"।

दरअसल हिमाचल बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 700 में से 686 अंक प्राप्त करते हुए चारु ने पुरे हिमाचल में पाचंवें स्थान पर कब्जा जमाया है। वह परीक्षा में टॉप करने वाली करसोग की छात्रा द्वारा लिए गए कुल अंको से मात्र 4 अंक पीछे है। चारु चौहान भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा है। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में लगभग 1 लाख 10 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें टॉप पांच में आना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है खासकर लडभड़ोल क्षेत्र के लिए।

चारु ने अपनी सफलता का श्रेय आपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है। चारु चौहान भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहती है। चारु के पिता चमेल चौहान वर्तमान में शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप अपनी सेवाएं दे रहे है वहीं उनकी माता भी निजी स्कूल में शिक्षिका है। चारु की इस उपलब्धि पर माता-पिता को गर्व महसूस हो रहा है।

हौसंलों के पंखों से उड़ते हुए लडभड़ोल क्षेत्र की यह बेटी उन लोगों के लिये एक मिसाल है जो बेटियों को कमज़ोर समझते हैं और अपना वंश चलाने के लिये बेटें मांगते हैं । लडभड़ोल की इस बेटी ने अपने हौसंलों से न केवल अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया बल्कि पुरे लडभड़ोल क्षेत्र का मान बढ़ाया है।


चारु चौहान




loading...
Post a Comment Using Facebook