लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में स्वच्छ भारत दिवस के तहत ग्राम स्वराज्य अभियान दिवस मनाया गया। इसके तहत बुधवार को ऊटपुर गांव में स्कूली बच्चों ने हाथों में नारे लिखी हुई विभिन्न तख्तियां लेकर रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर से शुरू कर पुरे ऊटपुर गांव में स्वच्छता के संदर्भ में रैली निकाल एवं नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। रैली में विद्यार्थियों के साथ स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर में इको प्रभारी सुदेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक राजेश राणा, प्यार चंद, देश राज विशेष रूप से मौजूद रहे।
रैली निकालते हुए अध्यापक तथा विद्यार्थी
Post a Comment Using Facebook