लडभड़ोल : चैत्र नवरात्र के चलते शनिवार को पूर्व मंत्री एवं जोगिन्द्र नगर के पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में हाजरी भरकर पूजा-अर्चना की और मॉ का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि माता के सच्चे दरबार में आकर जहां मन को शांति मिलती है वहीं माता सिमसा निःसंतान दंपतियों आस्था का केंद्र भी है। जिन दंपतियों के संतान नही होती है वे चैत्र व शारदीय नवरात्रों में संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिये दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, इसीलिये प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी माता सिमसा संतान दात्री के नाम से प्रसिद्ध है।
ठाकुर ने कहा की संतान प्राप्ति के लिये मां के दरबार में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। मां का आशीर्वाद लेने के बाद ठाकुर गुलाब सिंह सिमस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले और अनके साथ बातचीत की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने युवक मंडल सिमस को सामुदायिक भवन के लिये जिला परिषद निधी से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस पर युवक मंडल सिमस के प्रधान संजीव जसवाल ने ठाकुर गुलाब सिंह व संजीव शर्मा का धन्यवाद किया।
इस मौके पर सिमस पंचायत प्रधान तारावती, उपप्रधान गौरी कैलाश, युवक मंडल सिमस के प्रधान संजीव जसवाल, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, ध्रुव देव शर्मा, सतीश ठाकुर, सुधीर शर्मा, वचित्र सिंह, रंगीला राम राय, प्रवीन शर्मा, अमी चंद जसवाल, अनिल कुमार, संजय जसवाल, कल्याण सिंह, संजय सेठी, तिलक जसवाल, परस राम जसवाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment Using Facebook