लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के एक मंदिर में साधु के भेष में रह रहे एक उद्घोषित अपराधी को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह उद्धघोषित अपराधी लडभड़ोल क्षेत्र के ब्यास नदी के किनारे स्थित द्रुग महादेव मंदिर में साधु बनकर रह रहा था। साधु के भेष रह रहे इस अपराधी की क्षेत्र के किसी भी निवासी को इसकी भनक नहीं लगी की यह साधु एक भागा हुआ अपराधी है। पकड़े गए अपराधी का नाम भाग सिंह बताया जा रहा है।
जिला बिलासपुर की पी.ओ. सैल टीम उक्त आरोपी के साधु के भेष में लडभड़ोल क्षेत्र में छुपे होने की जानकरी मिली थी। जिस पर पी.ओ. सैल प्रभारी दौलत राम की अगुवाई में टीम में शामिल महेंद्र, कपिल व रवि गौतम ने तुरंत लडभड़ोल के द्रुग मंदिर में दबिश दी तथा उद्घोषित अपराधी भाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मुक्त कारावास जबली भेज दिया गया है।
क्या था मामला :
भाग सिंह वर्ष 2011 में बिलासपुर सदर पुलिस थाना में दर्ज हुए अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने के मामले का आरोपी है। 5 फरवरी, 2011 को दाड़ी-भाड़ी के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान कोहिना मोड़ से उसे पकड़ा था उसके पास शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। इसके बाद थाना सदर में भाग सिंह के खिलाफ अवैध रूप से शराब ले जाने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया गया। यह केस जे.एम.आई.सी. कोर्ट बिलासपुर में चला लेकिन भाग सिंह इस मुकद्दमे की किसी भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ। कई बार सम्मन, वारंट व नोटिस निकालने के बाद भी जब भाग सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो कोर्ट ने 16 जनवरी 2018 को भाग सिंह को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया जिसके बाद आरोपी भाग सिंह को पकडऩे की जिम्मेदारी पुलिस की पी.ओ. सैल टीम को मिली थी।
आपको बता दें की यह भगोड़ा आरोपी पिछले कई सालों से यहाँ रह रहा था। पिछ्ले साल 10 से 16 अप्रैल तक द्रुग महादेव मंदिर में ऊटपुर, सांढा, माकन फगला, सलाहन के लोगों द्वारा द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिस दौरान भी यह अपराधी वहीं मौजूद था। यह सारी जानकारी लडभड़ोल.कॉम द्वारा बिलासपुर पुलिस से सम्पर्क करके जुटाई गयी है। पी.ओ. सैल प्रभारी दौलत ने पूरी जानकारी के साथ यह तस्वीरें भी हमे व्हाट्सप्प पर भेजीं है।
अपराधी को पकड़ने के बाद बिलासपुर पुलिस
साधु के भेष में पकड़ा गया आरोपी
ब्यास के किनारे स्थित है द्रुग महादेव मंदिर
पिछले साल ऐसे रहता था यह आरोपी
Post a Comment Using Facebook